श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

दनकौर:बुद्धवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर में सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने होली पर्व की महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तृत रूप से समस्त स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राओं जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल जी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने एवं आपसी मत भेदों को दूर करने का पर्व है और कहा कि हम सभी को आपसी भाई चारे को बढ़ाया देना चाहिए। जिससे समाज में एकता और आपसी सम्बन्धों में मधुरता बनी रहें।
इस अवसर पर महाविद्यालय समस्त स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राओं एक दूसरे को गुलाब व रंग लगाकर होली पर्व को बंधाई एवं शुभकामनाऐं दी।