दनकौर

सलारपुर के नाम रहा बल्लू खेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट 

दनकौर:बल्लू खेड़ा में चल रहे टूर्नामेंट का आज समापन हुआ जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया एक से एक बढ़कर मैच का आनंद लेने सैकड़ो लोग वहां मौजूद रहे फाइनल का मुकाबला खेरली भाव और सलारपुर के बीच रहा सेमीफाइनल में चार टीम पहुंची जिसमें सलारपुर, बल्लू खेड़ा ,मेहंदीपुर, खेरली भाव लेकिन फाइनल मैच सलारपुर और खली भाव के बीच रहा जिसमें जबरदस्त बैटिंग करते हुए सलारपुर मुकेश नागर और साहिल कसाना ने ओपनिंग की जिसमें अच्छी बैटिंग करते हुए ज्यादा लंबी नहीं टिक पाए बाद में सिद्धू कसाना और शाहिद सैफी ने अच्छी बैटिंग की,  पुष्पेंद्र भाटी और अक्षय नागर ने टीम को आगे तक पहुंचा,

सलारपुर की टीम20 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया जिसमें खेरली भाव की टीम उत्तरी शाहिद सैफी ने हैट्रिक मारकर खेरली भाव टीम की कमर तोड़ दी उसके बाद मुकेश नागर ने बोलिंग करते हुए चार विकेट लिए लास्ट ओवर में सात रन चाहिए थे कैप्टन मुकेश नागर ने बोल अपने हाथों में ली और लास्ट ओवर में दो विकेट चटकाए खेरली भाव को ऑल आउट कर दिया खेरली भाव 7 रन नहीं बना पाई और टूर्नामेंट सालारपुर के नाम कर लिया जिसमें टीम के सुभाष नागर, सुनील कसाना, करतार भाटी, कैप्टन मुकेश नागर, उपकप्तान सिद्धू कसाना, शाहिद सैफी, अक्षय नागर, कपिल नागर,, रामू भाटी, बॉबी, संदीप सागर, निशांत, मोहित आदि टीम ने टूर्नामेंट जीता,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!