एसडीएम ने चकबंदी में सार्वजनिक भूमि का कराया आरक्षित
चकबंदी विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

शिकारपुर : सोमवार की शाम चकबंदी कार्य शुरू होने से पूर्व में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गांव कीरतपुर ग्रामीणों के साथ बैठक की। एसडीएम ने बैठक में चकबंदी के तहत निजी और राजस्व भूमि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एसडीएम दीपक कुमार ने चकबंदी विभाग के खेल मैदान आदि की भूमि के आरक्षण के निर्देश दिए हैं।
शिकारपुर के गांव कीरतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चकबंदी कार्य शुरू होने से पूर्व में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में एसडीएम दीपक कुमार पाल ने चकबंदी विभाग से एसीओ दीपक वर्मा से सरकारी भूमि सहित निजी भूमि विवाद की जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग के अनुसार गांव में विभिन्न स्थानों पर अम्बेडकर पार्क, शमशान की भूमि, खेल का मैदान, सामुदायिक भवन, खाद के गड्ढा, सहित तालाब आदि भूमि का आरक्षित कराई गई। जहां पर ग्रामीणों से वार्ता करते हुए चकबंदी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया चकबंदी के तहत किसानों की भूमि का स्थान बदला नहीं जाएगा। सरकारी भूमि के आरक्षण के आधार पर भूमि की कटौती की जाएगी।
इस मौके पर दीपक कुमार वर्मा एसीओ चकबंदी, कानूनगो विक्रम सिंह राजस्व निरीक्षण शिकारपुर, लेखपाल सिद्धार्थ सिंह, लेखपाल सुनील सैनी, पूर्व प्रधान मुकेश राघव, ग्राम प्रधान विमल राघव, सोमवीर सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा