दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

संस्कृति मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक धारणा पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छः छात्र छात्राओं का चयन हुआ एवं इंस्पायर अवार्ड प्राप्तकर्ता छात्रा को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वा

दनकौर :संस्कृति मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक धारणा पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छः छात्र छात्राओं का चयन हुआ एवं इंस्पायर अवार्ड प्राप्तकर्ता छात्रा को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज दिनांक 23 अप्रैल को वंदना सत्र में विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मां शारदे की वंदना के पश्चात सभी चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन करके दिखाया। तत्पश्चात उन छात्र-छात्राओं शिवम,विवेक, मानस पांडे, सार्थक, तरुण, राहुल, गौरव को विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा खुशी गौड ने जनपदीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शन प्रतियोगिता में जल संरक्षण विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसको सरकार द्वारा ₹10000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा खुशी को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी आचार्य सौरभ शर्मा ने सभी छात्रों के मॉडलों के विषय में जानकारी दी एवं प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के भीतर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है। सभी अपनी प्रतिभा को अपनी रुचि के अनुसार आचार्य के दिशा निर्देशन में निखारे एवं अपने अभिभावक, विद्यालय व देश का नाम रोशन करें। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार सिंह, राकेश चौहान, ओंकार सिंह, संजय दीक्षित,भास्कर सैनी,सनी चौधरी, धर्मवीर सिंह, रोहित सैनी, गौरव सिंह, हरिओम शर्मा,रूबी चौधरी,अंजू सिंह,ज्योति शर्मा, राहुल राजपूत, गोपाल गोयल, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!