
दनकौर:आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे स्थान प्राप्तकर्ताओ को विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह व आचार्य परिवार ने मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
हाईस्कूल परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में 42 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए। अंग्रेजी माध्यम का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सभी ने अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें बहिन सलोनी ने 600 में 495 (82.5%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बहिन शिवानी ने 600 में 492 (82%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा भैया समीर सैफी ने 600 में 485 (80.83%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इण्टरमीडिए परीक्षा में कुल 236 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।
बहिन खुवाईस ने 500 में 403(80.6%)अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,बहिन भावना ने 500 में 398 (79.6%)अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बहिन शीतल ने 500 में 388(77.6%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अच्छे परीक्षा परिणाम को देखते हुए, विद्यालय के प्रबन्धक राकेश कुमार गर्ग ने सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों को बधाई दी, प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अच्छे परिणाम एवं सहयोग के लिये शुभकामनाएँ दी।