बुलन्दशहर
डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहता है आदित्य राज सेजवार

बुलंदशहर कक्षा दस में 97% अंक लाने वाले आदित्य राज सेजवार ने कहा कि वह डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहता है यह बात उसने बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा बधाई दिए जाने पर कही आदित्य राज सेजवार के पिता डॉक्टर अंजनी कुमार है जिनके बेटे के 97% अंक लाने पर उनको बधाई दे रहे थे आदित्य राज सेजवार बुलंदशहर के रेनसा विद्यालय के छात्र हैं