गैर समुदाय की युवती से छेड़छाड़,आरोपी का पिता दे रहा पुलिस कंप्लेंट पर भुगत लेने की धमकी

औरंगाबाद (बुलंदशहर)थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने गैर समुदाय की युवती से छेड़छाड़ की। आरोपी के पिता ने लड़की के परिजनों को शिकायत दर्ज कराने पर भुगत लेने की धमकी दे डाली। पीड़िता के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम एक युवती पडौसी के बंद मकान से पानी भरने गई थी। उसी समय पडौसी युवक ने घर में घुसकर कुंडी लगा ली और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर पडौसी और परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते देख युवक दीवार फांद कर भाग निकला।
शुक्रवार सुबह आरोपी का पिता पीड़िता के घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए पुलिस से शिकायत करने पर भुगत लेने की धमकी देने लगा। पीड़ित पक्ष ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पूर्व ही वह भाग निकला। पीड़िता के पिता ने थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल