पालीवाल पार्क से ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा का अलग अंदाज भरा पर्यावरण संदेश
नोटबंदी की तरह स्वच्छता की जिम्मेदारी भी एक रात में निभाई जा सकती है- मिश्रा

आगरा: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठे प्रयासों के लिए चर्चित ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा ने रविवार सुबह पालीवाल पार्क में नागरिकों को पर्यावरण बचाने और स्वच्छता अपनाने का प्रेरक संदेश दिया। उनके साथ पर्यावरण प्रेमी गणेश शर्मा और जतिन भी शामिल रहे।
मिश्रा ने हाथ में पर्यावरण संदेश युक्त बोर्ड, स्पीकर माइक और एक पौधा लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनके बोर्ड पर लिखा था
“जब देश ने एक रात में नोटबंदी और लॉकडाउन स्वीकार कर लिया, तो एक रात में स्वच्छता की जिम्मेदारी स्वीकार क्यों नहीं?”
उन्होंने कहा, “पेड़ लगाना और उनकी रक्षा करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण छोड़ना होगा।”
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए आह्वान किया कि “हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि न तो स्वयं गंदगी करेंगे और न किसी को करने देंगे।”
मिश्रा जी ने माइक के माध्यम से शाकाहार अपनाने, जीव-जंतुओं की रक्षा करने और पशु-पक्षियों से प्रेम करने की अपील की। उन्होंने कहा, “प्रकृति ही साक्षात ईश्वर है। समय रहते अगर हमने इसे, नहीं पहचाना तो जीवन असंभव हो जाएगा।”
इस अभियान को राह चलते लोगों ने सराहा और कई युवाओं ने मिश्रा जी की इस पहल से प्रेरित होकर पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।