
औरंगाबाद( बुलंदशहर )गैर समुदाय के अधेड़ आशिक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाई गई विवाहिता को उसके आशिक सहित पुलिस ने अलीगढ़ से बरामद किया है। विवाहिता को मजिस्ट्रेट के सम्मुख बयान कराने भेजा गया जबकि पकड़े गए आशिक को जेल भेज दिया गया है। हिंदू संगठनों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस ने उक्त बरामदगी की है।
ग्राम ईलना से अपह्वत विवाहिता को 20 जून को उसकी सुसराल से उसके मायके ग्राम थौना थाना खानपुर निवासी अधेड़ आशिक इस्तकार अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने विवाहिता के पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी लेकिन 26 जून को अनेक हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव कर पुलिस से लव जिहाद की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर विवाहिता को अविलंब बरामद किए जाने की मांग की थी। बरामद महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस्तकार उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया और कर्नाटक तक ले गया था। मजिस्ट्रेट के सम्मुख बयान कराने के पश्चात अगली कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल