कर्बला में नमः आंखों और मातमी माहौल में ताजिये हुए सुपुर्द ए खाक
एस डी एम सदर दिनेश चंद्रा एवं ए एस पी रिजुल कुमार की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना

औरंगाबाद (बुलंदशहर )मौहर्रम दस तारीख रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। बाद में ताजियों को कर्बला में ले जाकर पूरे अदब और एहतराम के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। शोगवारों ने मातम मनाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया और तब्बरुक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया। एस डी एम सदर दिनेश चंद्रा एवं ए एस पी रिजुल कुमार मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहकर कड़ी चौकसी बनाये रहे।
रविवार की सुबह तीन बजे मौहल्ला सादात स्थित बड़े इमामबाड़े से पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का ताजिया जुलूस निकाला गया। साजिद अली, समीर अली,सुजात अली सलमान अली ने मर्सिया पढ़ा। जुलूस में शामिल शोगवार काले वस्त्र धारण कर नंगे पैरों मातम मनाते चल रहे थे। कस्बे के विभिन्न मार्गों पर गश्त कर जुलूस सुबह लगभग साढ़े सात बजे पुनः बड़े इमामबाड़े पहुंचा। मातम किया गया और इमाम हुसैन के नारे बुलंद किए गए। ताजिया बड़े इमामबाड़े में रखा गया जहां अनुयायियों ने इबादत की।
दोपहर लगभग तीन बजे ताजिया जुलूस कर्बला के लिए चला। शोगवारों ने मातम मनाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया। कर्बला पहुंच कर ताजियों को पूरे सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। तबर्रुक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर दिनेश चंद्रा ए एस पी रिजुल कुमार थाना प्रभारी वरुण शर्मा, सैयद जर्रार हुसैन पोलू सैयद अहमद शाहिद नक़वी रज़ा अब्बास हसन हुजूर अबू तालिब कल्बे अब्बास उर्फ कब्बन हसनैन अब्बास नकवी साजिद अली समीर अली सुजात अली सलमान अली मैराज हुसैन अरशद अब्बास सैयद मौहम्मद असद अली सकलेन अब्बास आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल