पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की देखभाल अहम – संजय नवादा

बिलासपुर : पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, पौधा वितरण और उसकी देखभाल अहम है। इस दिशा में नगर व गांव के दर्जनों से अधिक संस्थानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में साल भर समय-समय पर पौधा वितरण, पौधारोपण और उसकी देखभाल के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। इसका बेहतर परिणाम भी सामने आ रहा है। सोमवार को पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में सोमवार व मंगलवार को पच्चीस हजार पौधा वितरण कनारसी पौधशाला से किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल के लिए जागरूकता फैलाई जाती है।
कनारसी पौधशाला से पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में 25 हजार पौधे विभिन्न प्रजातियों के नगर व गांवों के ग्रामीणों को वितरित किए गए। इस मौके पर संजय नवादा, कपिल प्रधान, संतवीर भाटी, योगेश भाटी, नूरमोहम्मद, मुकेश मुनीम, महकार नागर, सुरेंद्र भाटी, सुमित कनारसी, अमित भाटी, जागेश्वर सिंह, सोनु नागर, मोहित नागर, प्रदीप भाटी, यशपाल सिंह, संदीप भाटी, सुखराम सिंह, महावीर शर्मा, सुमित नागर आदि मौजूद रहे