ग्रेटर नोएडा

सेक्टर डेल्टा टू में सीवर ओवरफ्लो होने से सेक्टर निवासी परेशान- आलोक नागर 

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर डेल्टा टू आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि सेक्टर के अंदर विकराल रूप ले चुकी सीवर की समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से शिकायत की गई थी की सेक्टर डेल्टा टू में भयंकर हो रही सीवर ओवर फ्लो की समस्या है और बार बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है

जिस पर सीइओ महोदय द्वारा कार्रवाई करते हुए सेक्टर के अंदर सीनियर मैनेजर वर्मा जी,मैनेजर संध्या सिंह, टेक्नीकल सुपरवाइजर आदि को सेक्टर में भेजा और आर डबलू ए द्वारा। आई ब्लॉक और एच ब्लॉक में हो रही सीवरेज समस्या से रूबरू कराया और इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों को आरडब्ल्यूए की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा सेक्टर की गलियों में सीवर उबाल पर हैं गलियों में गंदा पानी बह रहा है।

गलियों में गंदी स्मेल फैली हुई है बीमारी फैलने का खतरा है जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि सीवर की जो मेनलाइन पी 3 नाले पर डैमेज है जिस पर कार्य चल रहा है जिसकी वजह से यह दिक्कत आ रही है जल्द ही समाधान हो जाएगा और यहां पर मशीन लगा दी गई है। जल्द ही सभी को क्लीयर करा दिया जाएगा

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!