वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक लखावटी में रोपे गए एक लाख से अधिक पौधे
ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान की अगुवाई में ब्लाक मुख्यालय पर भी लगाये पौधे

औरंगाबाद( बुलंदशहर )वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कुल एक लाख छः हजार पिचहतर पौधे रोपे गए। ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान की अगुवाई में ब्लाक मुख्यालय पर पौधारोपण किया गया।
विकास खंड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान लखावटी के आचार्य एवं उपनिदेशक बी डी चौधरी एवं खंड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। अपने संबोधन में ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने कहा कि प्रदूषण से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित होता जा रहा है। वृक्षों से प्रदूषण नियंत्रण और मानव जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव है। अतः अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी समुचित देखभाल करें।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता अतुल कुमार विभोर मलिक अश्विनी कुमार विनीत कुमार जब्बाद अनवर आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल