जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया किरन नाडार म्यूज़ियम का शैक्षणिक भ्रमण – आधुनिक कला से जुड़ने की रचनात्मक पहल

ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी के कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने 10 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के साकेत में स्थित किरन नाडार म्यूज़ियम ऑफ आर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण छात्रों के लिए एक रचनात्मक, ज्ञानवर्धक और अनुभवात्मक अवसर सिद्ध हुआ, जहाँ उन्होंने भारतीय आधुनिक कला की गहराइयों को करीब से समझा।
भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को संग्रहालय संस्कृति से जोड़ना और उनके भीतर कला, संस्कृति व अभिव्यक्ति के प्रति रुचि विकसित करना था। छात्रों ने ‘तेपा पुतुल’ जैसी पारंपरिक बंगाली लोककला को देखा, जो मिट्टी, कपड़े, लकड़ी और रंगों जैसे पारंपरिक माध्यमों से तैयार की जाती हैं, और लोककथाओं तथा सांस्कृतिक धरोहर से गहराई से जुड़ी होती हैं।
इसके अतिरिक्त, छात्रों ने ‘आ वर्ल्ड विदिन वर्ल्ड’ नामक प्रदर्शनी में प्रसिद्ध चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख के 190 से अधिक चित्रों और प्रिंट्स के माध्यम से कविता, दृष्टिकोण और शिक्षा का सुंदर समन्वय देखा। ‘मिरर जैसे एको ऑफ सॉन्ग, स्पेस एंड स्पेक्टर’ प्रदर्शनी में उन्होंने एआई आधारित डिजिटल कला, मूर्तियाँ और वीडियो इंस्टॉलेशन जैसे समकालीन कला रूपों को देखा, जिनमें अनीश कपूर, सोनिया खुराना और सुबोध गुप्ता जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों की रचनाएँ सम्मिलित थीं। इस भ्रमण ने न केवल छात्रों की कलात्मक समझ को समृद्ध किया, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति, अभिव्यक्ति और समाज की विविधता से भी उन्हें परिचित कराया।