ग्रेटर नोएडा
हल्की बूंदाबांदी से प्राधिकरण अधिकारियों उनके ठेकेदारों के कामों की खुली पोल

ग्रेटर नोएडा:आज हुई हल्की बूंदाबांदी से प्राधिकरण अधिकारियों उनके ठेकेदारों के कामों की पोल खोल दी आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि डेल्टा टू में हल्की सी बारिस बूंदाबांदी से पूरे सेक्टर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है सेक्टर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्राधिकरण के वादों की पोल खुली है
प्राधिकरण ने वादा किया था कि सभी सेक्टरों के ड्रेन सीवर मैनहोल सभी को साफ करा दिया गया है लेकिन सभी वादे हवा हवाई निकले जिसका नतीजा है आज हल्की सी बारिश में ही गलियों में पानी का जमावड़ा लगा हुआ है जिस में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मेरा प्राधिकरण अधिकारियों से निवेदन है आगे-आगे बारिश का मौसम है इन समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही करे