बुलन्दशहर
नाबालिग छात्रा लापता
पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज , कोई सुराग नहीं

औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पंद्रह वर्षीया नाबालिग बालिका रहस्यमय परिस्थितियों में गुम हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की फिलहाल नाबालिग बालिका का कोई सुराग नहीं लगा है।
गांव महेशपुर निवासी पंद्रह वर्षीय एक बालिका अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में हाई स्कूल की छात्रा है। उक्त छात्रा गुरुवार सुबह सात बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। बालिका के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
बालिका के पिता ने थाने पर लिखित तहरीर देकर लापता हुई अपनी पुत्री को तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की फिलहाल नाबालिग बालिका का कोई सुराग नहीं लग सका है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल