बुलन्दशहर

नहर कटने से दर्जनों किसानों के खेतों में भरा पानी फसलें हुईं बर्बाद 

एक पखवाड़े में दूसरी बार कटी ईलना गांव में नहर‌

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गांव ईलना में रविवार को नहर कटने से दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भर गया। एक पखवाड़े में नहर कटने की यह दूसरी घटना है।

औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में ईलना नहर पुल के समीप रविवार को लखावटी गंग नहर कटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। नहर का पानी भरने से फसलों को बर्बाद हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में नहर कटने की यह दूसरी घटना है। लगभग दस दिन पहले भी नहर कट जाने से काफी नुकसान हुआ था।

पुल के नजदीक नहर कटने की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया और काफी लोग मौके पर जमा हो गए। नहर विभाग को सूचना दी गई जिसपर नहर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर नहर पटरी दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!