बुलन्दशहर
जे पी मैक्स हास्पिटल चिट्टा का मुफ्त चिकित्सा शिविर सोमवार को औरंगाबाद में
दस बजे से एक बजे दोपहर तक चलेगा शिविर

औरंगाबाद( बुलंदशहर )जे पी हास्पिटल चिट्टा अब मैक्स अस्पताल के सौजन्य से कस्बा औरंगाबाद में मुफ्त चिकित्सा शिविर सोमवार को बालका रोड़ पर लगाया जायेगा। शिविर सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बालका रोड़ स्थित न्यू बांबे सिटी मैरिज होम के सामने प्रदीप कुमार लोधी एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर उक्त शिविर आयोजित किया जाएगा। जरुरतमंद लोग सुविधा का लाभ निशुल्क उठा सकते हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल