चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी अवैध तमंचे के साथ दबोचा चोरी का माल ,कापर तार बरामद

औरंगाबाद (बुलंदशहर )पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को बन्दी बनाकर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल कापर का तार भी बरामद किया गया। अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी वरुण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम लखावटी नहर पुल के नजदीक वाहन चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक हाथ में थैला लिए गुज़रा। संदिग्ध हालात में नजर आने पर पुलिस ने रोका तो भागने लगा। पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए। थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम सलमान खान उर्फ सलमान कबाड़ी पुत्र मौहम्मद बीर उर्फ मीर निवासी गांव कुदरैल थाना उसराहर जनपद इटावा हाल निवासी गली नं दो भंगेल थाना फेस दो जनपद गौतमबुद्ध नगर बताया। अभियुक्त ने चोरी का माल खरीदना कबूल किया। अभियुक्त के कब्जे से दो किलो एक सौ छप्पन ग्राम कापर तार
बरामद किया गया जो चोरी का होना पाया गया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी वरुण शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक अनिल कुमार सुजीत कुमार हैड कांस्टेबल मौहम्मद इमरान तथा कांस्टेबल धीरज देशवाल शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल