जल भराव की समस्या से ग्रामीण हुए परेशान

खानपुर ( बुलंदशहर)खानपुर क्षेत्र के गांव ईशनपुर में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों ने कई बार प्रधान से भी शिकायत करते हुए कहा है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द बनवाया जाए पर प्रधान ने इस रास्ते को लेकर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है,
प्रधान की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है इस गंदगी की वजह से ज्यादा से ज्यादा बीमारियां पैदा हो रहीं हैं सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है,खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को. जलभराव व कीचड़ और जमा गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.
कुछ गांवों में, जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण, पानी जमा हो जाता है और लोगों के घरों में घुस जाता है. जिसकी ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
स्कूल के छात्रों को भी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. कुछ गांवों में, तालाबों की सफाई और खुदाई की मांग की गई है, ताकि पानी का निकास हो सके. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है.
रिपोर्ट-जीतू कुमार लोधी