
औरंगाबाद (बुलंदशहर)ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवाली और सदरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। ग्राम पंचायत शिवाली में ग्राम प्रधान सराफत अली की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। पंचायत सहायक धीरज गिरी, स्वास्थ्य विभाग बाल विकास पुष्टाहार विभाग आदि के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन पंचायत सचिव सुमित प्रताप सिंह ने किया।
ग्राम सदरपुर में ग्राम प्रधान सतीश कुमार ने अध्यक्षता की । पंचायत सहायक अरूण कुमार तथा अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन पंचायत सचिव विभोर मलिक ने किया।
रिपोर्टर राजेन्द्र अग्रवाल