किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

दनकौर:किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर विद्युत उप केंद्र पर राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बालीं सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में बिजली से संबंधित क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी अजय कुमार गुप्ता अवर अभियंता हरेंद्र वर्मा को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया किसानों की मुख्य मांग ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर लाइन एवं जर्जर पोलो तत्काल बदलना तथा गांवों के अंदर जा रही 11 हजार लाइन को हटाकर केवल केवल लाइन लगाई जाए , ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फुंकने पर 24 घंटे भीतर बदलवाया जाए,10 केवी ट्रांसफार्मरों को हटाकर 25 केवी के ट्रांसफार्मर लगाई जाए तथा स्मार्ट मीटर जो कई गुना रीडिंग निकल रहे हैं उनको तुरंत लगाने पर रोक लगाई जाए, सरकार द्वारा किसानों के ट्यूबवेलों के बिजली बिल माफ कर दिए उसके बावजूद भी किसानों पर बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया उक्त सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया,
इस मौके पर रामानंद कसाना, पप्पू प्रधान, रवि नागर, राजेंद्र चौहान, अमित नागर, डॉ जाफर खान मनवीर नागर, राकेश नागर,हरेंद्र कसाना, गजराज कसाना, मा. मनु नागर, जयप्रकाश चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,