किसान एकता महासंघ ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से किया जनसंपर्क

दनकौर: आज किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में उस्मानपुर कोठी गाँव में किसानों से जनसंपर्क किया बैठक की अध्यक्षता बुद्धा सिह राजपूत एवं संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौहान ने किया इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द सेक्रेटरी ने बताया 2013 भूमि अधिग्रहण क़ानून 10% भूखण्ड लागू कराने एवं किसानों के 64.7% अतिरिक्त बड़ा हुआ मुआवज़ा,आबादी निस्तारण स्थानीय कम्पनियों मे युवाओं को रोज़गार, शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य माँगों को लेकर 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास के नीचे होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए उस्मानपुर कोठी में किसानों से जनसंपर्क कर 30 जुलाई को महापंचायत में पहुँचने के लिए अपील की ग्रामवासियों की तरफ़ से महापंचायत में पहुँचने का भरपूर आश्वासन मिला एवं इस मौके पर बाबा भारती महापंचायत सफल होने का आशीर्वाद दिया
इस मौक़े पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना, पप्पू प्रधान,राजवीर ठेकेदार,अतर सिंह प्रधान,अमित नागर,राजेंद्र चौहान, जगदीश सिंह राजपूत, कपिल शर्मा, कुलदीप राजपूत, विकास कसाना, पंकज कसाना, प्रवेश कसाना, धर्मवीर राजपूत, प्रसादी, सतपाल कसाना, देवेंद्र कसाना, करण सिंह, बिरम सिंह, प्रताप खटाना, जितेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह विपिन राजपूत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे