ग्रेटर नोएडा

सेक्टर 36 की आर डब्लू ए की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

वो नौ सेक्टर वासियों ने समस्याओं को जोर जोर से उठाया

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर 36 की आर डब्लू ए की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दया राम मावई ने व संचालन राजू पंडित ने किया सेक्टर की समस्याओं को लेकर ज्ञानेंद्र भाटी ने बताया सेक्टर में साफ सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती सेक्टर वाशी कूड़े को इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है RWAअध्यक्ष सूरत नागर ने सभी समस्याओं को सुना और जल्दी अधिकारों से बात कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया और उन्होंने बताया की शोभा बिल्डर का गेट हमारे सेक्टर 36 के चार नंबर गेट के अंदर ही बनाया गया है जिसको लेकर पिछले कई महीनों से हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं Aco मैडम से व gm प्लानिंग से बार-बार वार्ता कर रहे हैं जिसमें सभी सेक्टर वासियों ने एक मत होकर समर्थन दिया की सभी सेक्टर वासी आपके साथ है शोभा बिल्डर का गेट सेक्टर के गेट से अलग होना चाहिए और जब तक गेट बाहर नहीं होगा जब तक सेक्टर 36 का चार नंबर गेट नहीं खोला जाए अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कोई हास्यप नहीं किया जाता तो सेक्टर 36 निवासी कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे सभी सेक्टर वासियों ने अध्यक्ष सूरत नागर के साथ तन मन धन से सहयोग करने की बात कही जिस पर सभी ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध प्रदर्शन भी दिखाया और एक कमेटी का गठन किया गया जो प्राधिकरण की प्रक्रिया में सहयोग करेगी वहीं परविंदर भाटी जी ने कहा गेट गेट नंबर 3 का सौंदर्य करण अपनी नेक कमाई द्वारा गेट का सौंदर्य करण करना चाहता हूं जिस पर छवि ने उनकी तारीफ की और उन्हें सेक्टर वासियों ने आशीर्वाद के रूप में तीन नंबर गेट पर सौंदर्यकरण करने का आश्वासन दिया,

इस मौके पर चंद्रपाल बंसल श्रीनिवास भाटी प्रमोद ठाकुर सुजीत तिवारी रामानंद भाटी कमल प्रधान इंद्राज नागर सुनील प्रधान गौतम नागर विपिन सिंह सुदर्शन तोगर दिनेश भाटी अनुज सिंह देवेंद्र कसाना पुष्पेंद्र पंडित सचिन भाटी सुखबीर नागर रबि भाटी भगवान स्वरूप मनोज चौहान नारायण शेखावत पप्पू नागर ज्ञानवीर पहलवान रजत शर्मा राजेश चौहान रामवीर भाटी अशोक शर्मा सचिन नागर सुनील भाटी सुरेश मलिक विनय सिंह राकेश नागर सिग राज भाटी कृष्णा मुनीराम मास्टर नरेंद्र गौतम रणवीर भाटी अनिल ठाकुर आदि सैकड़ो सेक्टर वाशी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!