बुलन्दशहर

बुलंदशहर, लाल तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए आज हेल्दी विंग अस्पताल परिसर में चला हस्ताक्षर अभियान

बुलंदशहर: बुलंदशहर में स्थित लाल तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए आज हेल्दी विंग अस्पताल परिसर में चला हस्ताक्षर अभियान चला जिसमें शहर के डॉक्टर्स, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल व वार्ड मेंबर, वैश्य संगठन की जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता जी, व्यापारी सुरक्षा फोरम के व्यापारियों ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के व्यापारियों, शहर के संगठन और संस्थाओं ने हस्ताक्षर कर समर्थन देकर आंदोलन को मजबूत करने का दिया आश्वासन नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा मैं इस आंदोलन में हंड्रेड परसेंट साथ हूं मैं आश्वासन देती हूं कि इस ऐतिहासिक लाल तालाब को पुनर्जीवित करने में पूरा सहयोग करूंगी वहीं अशोक शर्मा ने कहा कि मैं चार अगस्त को आमरण अनशन पर बैठूंगा मुझे आज खुशी है कि इस ऐतिहासिक लाल तालाब को पुनर्जीवित करवाने में पूरा जिला मेरे साथ खड़ा है

आंदोलन के प्रवक्ता संजय गोयल ने कहा बुलंदशहर गुरुद्वारे के सामने लाल तालाब कोई साधारण गड्ढा नहीं था यह लाल पत्थर से बना प्राचीन तालाब हमारी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर थी जिसके चारों ओर सीढियाँ और चार कोनों पर गुंबद बने थे यहाँ पानी में बत्तखें तैरती थीं जिसे कुछ लालची अधिकारियों ने षडयंत्रपूर्वक इस ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट करवा कर इस पर मार्केट बनवा दी वर्तमान समय में वहां जानवर और जानवरों की गंदगी के सिवा कुछ नहीं दिखाई देता

हमारी सरकार से मांग है लाल तालाब को पुनर्जीवित कर बुलंदशहर के लिए पर्यटक स्थल बनाया जाए और साथ-साथ वहां स्थापित दुकानदारों को समुचित वैकल्पिक व्यवस्था की जाए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!