आस्था

आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित हुआ प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर 

अभूतपूर्व मनोहारी छटा देखते ही बन रही मंदिर के सेवादारों ने मंदिर सजाने में किया दिन रात एक 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर के सेवादारों ने अभूतपूर्व मनोहारी आकर्षक साज सज्जा से मंदिर सुसज्जित कराया है। मंदिर की आकर्षक छवि देखते ही बनती है। सज़ा धजा मंदिर कावंड़ियों की प्रतीक्षा कर रहा है। कावंड़ियों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भगवान शिव का जलाभिषेक बुधवार को किया जाएगा।

जन जन की आस्था का केंद्र प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर अद्भुत छटा बिखेरते हुए श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर के सेवादारों ने शिव रात्रि पर्व के उपलक्ष में मंदिर को सजाने संवारने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी है दिन रात एक करके समूचे मंदिर परिसर की अभूतपूर्व मनोहारी साज सज्जा कराई है।

पवित्र गंगा स्थलों से भोले के भक्तों के जत्थे पदयात्रा कर कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कर मंदिर परिसर पहुंचने शुरू हो गये हैं। मंदिर परिसर में उनके विश्राम और भोजन प्रसादी व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा रहा है। भोले के भक्त बुधवार को अपने अराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करेंगे।

मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने देव प्रतिमाओं को बड़े ही मनोयोग से नवीन पोषाक धारण कराकर सुसज्जित किया है। उनके लघु भ्राता आचार्य शारदा त्रिपाठी उनके इस पवित्र काम में हाथ बटा रहे हैं।

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर प्रसादी व्यवस्था कांवड़ियों के साथ साथ सभी श्रृद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए की जायेगी।

मान्यता है कि इस अति प्राचीन नागेश्वर मंदिर में लगातार चालीस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालुओं की मनमानी मुराद हर मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!