डी जे के कालम के नीचे दब कर जख्मी हुआ कांवड़ लेने जा रहा युवक
तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पहुंचाईं राहत प्राथमिक उपचार कराकर पुलिस ने भेजा वापस गांव

औरंगाबाद( बुलंदशहर)कांवड़ लेने जा रहे जत्थे में शामिल एक युवक डी जे के कालम के नीचे दब कर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। कांवड़िए के घायल होने की सूचना पर तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। प्राथमिक उपचार कराकर पुलिस ने घायल युवक को उसके गांव वापस भिजवाया।
खुर्जा देहात अंतर्गत अरनिया के गांव शाहबाज पुर दौलत के शिव भक्त कांवड़ लेने जा रहे थे। सोमवार की देर रात लगभग दस बजे कांवड़ यात्रियों का जत्था औरंगाबाद में जहांगीराबाद चौराहे से गुजर रहा था उसी समय साथ चल रहे डीजे का कालम अचानक सड़क पर गिर पड़ा। गिरते कालम को पकड़ने का प्रयास कर रहा लवेंद्र कालम के नीचे आकर घायल हो गया । दुर्घटना होते ही कांवड़ियों में तथा आसपास अफरातफरी मच गई। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को निजी चिकित्सक के यहां उपचार हेतु पहुंचाया। घटना की जानकारी पाते ही एस पी सिटी शंकर प्रसाद,ए एस पी रिजुल कुमार,सी ओ स्याना कोतवाल स्याना कोतवाल अगौता
आदि ने मौक़ा मुआयना किया। उपचार के उपरांत घायल युवक को उसके घर पहुंचा दिया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल