महापंचायत को सफल बनाने के लिए अट्टा गुज़रान गांव मे हुई किसान एकता महासंघ की विचार गोष्ठी

दनकौर: किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक अट्टा गुजरान गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व बहदु सिंह के आवास पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मैंबर नागर ने कि एवं संचालन जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने किया इस दौरान संगठन के युवा अध्यक्ष अध्यक्ष रवि नागर ने बताया 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर होने वाली महापंचायत को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजक किया गया जिसमे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को 30 जुलाई को भारी तादाद मे महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया इस मौके रमेश कसाना,राजवीर ठेकेदार, मास्टर इंद्रपाल सिंह,डॉ जाफर खान, बाबा विदेश नागर , रवि नागर ,रज्जाक ठेकेदार,अरविंद सेक्रेटरी ,कुलदीप राजपूत,कपिल शर्मा, गिर्राज कसाना,ब्रह्म सिंह कंसाना,संजय कसाना, प्रवीण नागर,,आनन्द नागर, बिजेंद्र नागर,अजयपाल सिंह, दिनेश नागर,प्रदीप नागर, मोनू कसाना सहित आदि दर्जनो लोग उपस्थित रहे