हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जहांगीराबाद(बुलंदशहर)क्षेत्र के गांव जुगसाना कंला मैं हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया महिलाओं ने सावन के गीत गुनगुनाए महिलाएं नाची झूमि बच्चों बच्चियों ने खो खो खेल का आनंद लिया लड़के कबड्डी कुश्ती खेल कर हरियाली तीज का त्यौहार मनाया रविवार, 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है । इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं, जिसमें विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। सुहागिन महिलाओं के अलावा इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए और विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा पाठ और कथा सुनती हैं। मान्यता है कि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को देवी पार्वती की तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए थे और माता पार्वती को उनके पूर्व जन्म की कथा भी सुनाई थी। इसलिए इस व्रत का संबंध शिव पार्वती के मिलन से है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज की कथा सुनने का विशेष महत्व होता है।
रिपोर्ट-जीतू कुमार लोधी