वैश्य समाज ग्रेनो की महिला सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाया तीज महोत्सव

ग्रेटर नोएडा:श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेनो द्वारा आयोजित तीज महोत्सव वैश्य समाज की महिला सदस्यों ने श्री महाराजा अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास से मनाया।
अंजलि बंसल ने बताया कि इस वर्ष 5 मई को अग्रसेन भवन के उद्घाटन के बाद वैश्य समाज की महिला सदस्यों के लिये अपने पारंपरिक त्योहार तीज को हर्षोल्लास से मनाने के लिये तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने गेम खेलकर, डांस करकर, व झुला झुलकर तीज महोत्सव को सेलिब्रेट किया।
निधि गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अनेकों गेम में भाग लिया व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं अच्छे से तैयार होकर मेहंदी लगाकर पहुंची। बच्चों ने भी कार्यक्रम में भरपूर आनंद लिया व सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी लिया। कार्यक्रम का संचालन युक्ति व आराध्या ने किया।
कार्यक्रम में श्वेता जिंदल, सोनिका तायल, मंजू अग्रवाल, शीतल गर्ग, शिखा अग्रवाल, कोमल बंसल, श्वेता तायल, पूजा गर्ग, हिमानी अग्रवाल, सोनिका गर्ग, गीता गोयल, तरूणा गर्ग, निशा गुप्ता, दीपा जिंदल व अन्य महिलाएं उपस्थित रही।