बुलन्दशहर
अहिल्याबाई होल्कर सिलाई केंद्र पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा व भाइयों ने बहनों की रक्षा व सहायता करने का दिया वचन

बुलंदशहर:सेवा भारती द्वारा संचालित श्री राम कॉलोनी कुटी काजीपुरा बुलंदशहर में 7 अगस्त को राम अवतार प्रजापति केंद्र संचालक के आवास पर अहिल्याबाई होल्कर सिलाई केंद्र पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा व भाइयों ने बहनों की रक्षा व सहायता करने का वचन दिया सेवा भारती के पदाधिकारी गणों ने केंद्र पर जाकर महिलाओं में बहनों व बेटियों को रक्षाबन्धन के महत्व को समझाया,
इस अवसर पर अशोक शर्मा, कृष्ण गोपाल, नेम कुमार, बलवीर सिंह, पन्नालाल, व मातृशक्ति में लक्ष्मी, ज्योति, ममता देवी ,नीलम, प्रियंका, शिवानी, कशिश, संध्या ,भावना, हेमलता, ज्योति रानी, सुमन माला, अंजलि आदि महिलाऐ व बच्चे मौजूद रहे,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7