दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में रक्षा बंधन कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि जीवन भर हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने समाज की रक्षा करने का संकल्प लें भैया बहिनों ने भी कविता कहानी सुनाई श्री मति विनीता ने मनमोहक गीत गाया श्री मति नीतू सिंह ने रक्षाबंधन के बारे मे कहानी सुनाई श्री मति नीलम ने गीत सुनाया बहिनों ने भैयाओं के हाथ में रक्षा सूत्र को बांधा और तिलक लगाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई, इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा ,कु भावना शर्मा, कु वंशिका , कु बुलबुल , ललन कुमार ,श्रीमती ममता , आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया,