बुलन्दशहर
छात्राओं ने स्वास्थ्य कर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एक दर्जन से अधिक छात्रा

बुलंदशहर : शुक्रवार को रक्षाबंधन के त्योहार से पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा है। जहां छात्राओं ने अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को राखी बांधी हैं।
पहासू के खुर्जा रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। शुक्रवार को अस्पताल में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी बांधो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार को रक्षा सूत्र बांधा है। उसी क्रम में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को राखी बांधी हैं। इस मौके पर हेमेंद्र, बीसीपीएम बीना, सर्वेंद्र शर्मा, प्रिंस आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा