ग्रामीणों ने जगाईं देश प्रेम की अलख,जोरशोर से निकली तिरंगा यात्रा

औरंगाबाद (बुलंदशहर )ग्राम नंगलाकरन में बुधवार को ग्रामीणों ने जोर-शोर से तिरंगा यात्रा निकाल देश प्रेम का अनूठा प्रदर्शन किया। तिरंगा यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने उमंग और उत्साह से देश प्रेम के नारे बुलंद किए।
ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत नंगलाकरन में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अंबेडकर पार्क से ग्रामप्रधान मुकेश गौतम ने बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को नमन करके किया। हाथों में तिरंगा उठाये देशभक्ति गीत गाते ग्रामीण स्त्री पुरुष बच्चों ने सारे गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए देशभक्ति के नारे बुलंद किए और भारत माता का जय-जयकार किया। पुनः अंबेडकर पार्क पहुंच कर यात्रा का मिष्ठान वितरण कर समापन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश गौतम ,हरीश लोधी ,रामरतन दिनेश कुमार गोविंद सिंह लोधी सर्वेश शर्मा गिरवर वीरपाल सिंह सूखा रामकुमार दीपचंद डॉ महावीर सिंह विजेंद्र वैद्य नानक लोधी कंछिद मदन दौलत तरूण सुरेश अमित सुखवीर सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल