बुलन्दशहर

कोई बना कान्हा कोई बनी राधा,जन्माष्टमी महोत्सव में नन्हे मुन्नों ने मचा दी धूम 

एन पी एस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण के स्वरूप धारण कर मन मोहक प्रस्तुति देते हुए खूब लुभाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण के वेश धारण कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नृत्य, भजन, और भगवान श्री कृष्ण की लीला आधारित लघु नाटिकायें प्रस्तुत कर मन मोह लिया। प्रिया अग्रवाल ने बच्चों को श्रीकृष्ण की बाल सुलभ कथायें सुना कर सत्य वचन की प्रेरणा दी।शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को कृष्ण भगवान की विभिन्न गाथाओं को बताया। जय कन्हैया लाल की के उद्घोषों से समूचा विद्यालय परिसर गूंजता रहा। प्रमोद कुमार जोशी मोहित कुमार शर्मा बबीता सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!