ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत का अमूल्य स्रोत है, जिसे शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।

प्रो. सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और नवाचार, शोध एवं नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाएं। उन्होंने स्वतंत्रता को जिम्मेदारी के साथ निभाने की अपील की।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ‘स्पंदन’ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी अतिथियों, छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हैं, बल्कि हमें अपनी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी डीन, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!