स्वतंत्रता दिवस पर श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 काॅलिज के प्रागंण में प्रबंध समिति ने संयुक्त रूप से किया ध्वजारोहण

दनकौर:आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 काॅलिज, दनकौर में काॅलिज के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य सुशील कुमार मांगलिक, पंकज गर्ग, मनीष सिंघल, संजय कुमार गोयल, अशोक बजाज, गोपाल बजाज, एवं प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स ने महाविद्यालय के प्रागंण में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया तथा महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने भारत के बलिदानियों को याद करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि हमारे देश के बलिदानियों ने अपने जीवन की आहूति देकर हमें गुलामी से आजादी दिलायी। उन्हीं के कारण आज हम सभी 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस के रूप में मना रहे हैं। साथ ही काॅलिज के प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि 190 वर्षों की लम्बी लड़ाई के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी सरकार और उनके कठोर नियमों से आजादी मिली थी। इस अवसर पर हमें अपने देश के विकास के लिए और एकता के लिए संकल्प लेना चाहिए तथा अपनी मातृभूमि क लिए हँसते-हँसते अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले बहादुर वीरों के लिए कविवर रामधारी सिंह दिनकर की ये पंक्तियाँ-
‘कलम आज उनकी जय बोल जला आये अस्थियाँ बारी-बारी
छिटकाई जिसने चिंगारी, जो चढ़ गए पुण्य वेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल कलम आज उनकी जय बोल!
याद आ जाती है। सभी भ्रष्टाचार और अराजकता को दूर कर हर हृदय में भारतीय गौरव एवं मानवीय मूल्यों का संचार करें। अपने बलिदानियों के बलिदान को कभी व्यर्थ न जाने दे तभी आप सच्चे अर्थाें में भारत के वीर सपूत होंगे। इस अवसर पर काॅलिज प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण तथा काॅलिज परिवार एवं छात्र/छात्राएंें उपस्थित रहें।