भाकियू (लोकशक्ति)का अनिश्चितकालीन धरना 3 दिन के लिए हुआ स्थगित

मिर्जापुर:आज 15अगस्त 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का अनिश्चितकालीन धरना ओमवीर भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार चला तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 16-17-18 अगस्त को धरना स्थगित रहेगा क्योंकि तीन दिवसीय अयोध्या में राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है इसलिए राष्ट्रीय शिविर आयोजित होने कारण तीन दिन धरना स्थगित किया जाएगा तथा 19अगस्त से फिर से आंदोलन रुटिन में आ जाएगा आज के धरने पर भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने आकर अपना समर्थन ठाकुर हीरा सिंह व रामवीर सिंह सोलंकी ने अपने साथियों के साथ दिया।आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, राजेन्द्र सिंह फौजी, ओमवीर सिंह, नेमपाल सिंह, अमित सिंह, संजय सोलंकी, हीरा सिंह,शिवरी, मनवीर सिंह,रोदास सिंह,सोनू शर्मा,नरेश सिंह घनश्याम सिंह, हरिओम, रामवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह संजय दादा, सुनील भाटी, ओमपाल,हरवीर,भीम फौजी, नरेन्द्र सिंह, नेत्रपाल सिंह उपस्थित रहे।