79 वें स्वतंत्रता दिवस पर बाल विकास शिक्षा संस्थान कनारसी में ध्वजारोहण व देश भक्ति के हुए कार्यक्रम

दनकौर:आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाल विकास शिक्षा संस्थान कनारसी में समाज सेवी युद्धवीर सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी ने ध्वज आरोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति के बहुत ही मनमोहक गीत व झांकियों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बच्चों के प्रदर्शन से सभी अतिथि एवं अभिभावक बहुत ही अभिभूत हुए।इस अवसर पर युद्धवीर सिंह ने बच्चों को एतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। तथा योगेन्द्र सिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमें असंख्य कुर्बानियों के बाद मिली,अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस एकता और अखंडता को बनाए रखना है बच्चों यह तभी संभव है जब आप पढ़ लिखकर एक सफल नागरिक बनोगे।
विद्यालय प्रबंधक महकार नागर ने सभी का अभिवादन किया।इस मौके पर सचिन कुमार, नेपाल, कविता, विमलेश,महकार,विनेश शर्मा,मंजू नागर,वर्षा शर्मा, शीतल, भावना,नेहा नागर आदि उपस्थित रहे।