जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश करते हुए आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल का किया दौरा
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई सेवा भावना-

ग्रेटर नोएडा:जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा के कक्षा आठवीं ‘अ’ और ‘ब’ के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश करते हुए आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल का दौरा किया। यह विद्यालय ‘अल्प सुविधा प्राप्त’ विद्यालय है, जिसमें नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चे अध्ययनरत हैं।
विद्यार्थियों ने वहां जाकर बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें शिक्षा की महत्ता से अवगत कराया। इसके साथ ही जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर पुस्तकें, कॉपियां, पेंसिलें और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की,
इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। उन्हें न केवल नई किताबें और कॉपियां मिलीं, बल्कि पढ़ाई के प्रति उत्साह भी जाग्रत हुआ। गोयंका के बच्चों की इस पहल से आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं में विशेष प्रेरणा का संचार हुआ,
विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना भी बढ़ाते हैं।