रोनीजा पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 29 वें दिन भी रहा जारी

रोनीजा:आज 29वें दिन भी गांव रोनीजा पर टीकम सिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना लगातार जारी रहा और सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि 27 अगस्त को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी ज्ञापन देने के बाद 28 अगस्त से जहां भी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के काम चल रहे होंगे सभी को मौके पर जाकर रुकवाने का काम किया जाएगा चाहे कोई भी बिल्डर या यूनिवर्सिटी हो या फ़िल्म सिटी का काम किसी भी कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा क्योंकि यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट एवं अतिरिक्त मुआवजा देने का मन प्राधिकरण का नहीं है और न ही धरनारत किसानों की प्रशासन सुध नहीं ले रहा है
धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, ठाकुर ओमवीर सिंह,टीकम सिंह, मटरू प्रधान जी, प्रदीप कुमार,शिवरि, मनवीर सिंह, सचिन, शैलेश कुमार,अहमद सहीद, वकील, सद्दाम,फजर मोहम्मद, अमित गोड,संतवीर, हरद्वारी सिंह,खैमी सिंह,नरेश सिंह, टिंकू भाटी, सुनील भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।