ग्रेटर नोएडा

भाजपा कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की हुई विस्तृत चर्चा

ग्रेटर नोएडा :आज भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नोएडा मण्डल के कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ज़िला अध्यक्ष  अभिषेक शर्मा के दिशा-निर्देशन तथा मण्डल अध्यक्ष  अर्पित तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनके सौंपे गए दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गई। आगामी 31 अगस्त 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ ली और आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका योगदान शत-प्रतिशत रहेगा।

यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी “मन की बात” कार्यक्रमों में ग्रेटर नोएडा मण्डल की सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है। साथ ही, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान में उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर वरिष्ठ नेतृत्व ने मण्डल के कार्यकर्ताओं की विशेष प्रशंसा की थी।

मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “इन उपलब्धियों का श्रेय हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता की निष्ठा और परिश्रम को जाता है। हमें निरंतर ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करते हुए ग्रेटर नोएडा मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान पर बनाए रखना है।”

बैठक में शक्ति केंद्र संयोजकों और एम.एल.सी. चुनाव कार्यक्रम से जुड़े संयोजकों को भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!