पूर्व प्रधान व उसके भाई सहित चार गैंगस्टर में निरुद्ध ,दो आरोपी बंदी बनाकर भेजे जेल

औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने ग्राम रामगढ़ के पूर्व प्रधान ठाकुर धर्मेंद्र सिंह उसके भाई मोहन कुमार उर्फ मोनी तथा दौलताबाद निवासी जयपाल और उसके पुत्र अनुज चौधरी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कराया। दो आरोपी मोनी और अनुज चौधरी को बंदी बना कर जेल भेज दिया। शेष की तलाश जारी है।
भूमि घोटाले संबंधित अनेक मामलों में नामजद कराये गये ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ दौलताबाद के पूर्व प्रधान ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, उसके भाई मोहन कुमार उर्फ मोनी दौलताबाद निवासी जयपाल सिंह पुत्र हरबंस सिंह तथा जयपाल सिंह के पुत्र अनुज चौधरी को थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने गैंगस्टर की धारा दो व तीन के अंतर्गत निरूद्ध कराया गया था। दो आरोपी मोनी और अनुज चौधरी को मंगलवार को पुलिस ने बंदी बनाकर जेल भेजा है।शेष आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही फरार अभियुक्तों को बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल