तीन दिवसीय लिपिकीय संवर्ग प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन
क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान लखावटी में तीन दिवसीय लिपिकीय प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया गया। शिविर में प्रतिभागियों को सरकारी सेवा आचरण नियमावली सेवा शर्तों वित्तीय अनुशासन एवं विभागीय प्रतिक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक बी डी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रशिक्षण से ज्ञान वर्धन के साथ साथ कर्मचारियों की कार्य कुशलता में भरपूर वृद्धि होती है। उन्होने प्रशिक्षण का लाभ अपनी कार्यशैली में सुधार लाने हेतु करने का आवाहन किया।
प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी को प्रतिभागी अपने तक सीमित ना रख अपने साथियों के साथ भी साझा करें।
प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय प्रबंधन प्रदेश सरकार की नीतियों यातायात नियमों सूचना का अधिकार अधिनियम अवकाश अधिनियम श्रृमिक सुरक्षा योजना नेतृत्व विकास लैंगिक समानता टीम प्रबंधन आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई। विषय विशेषज्ञों ने सारगर्भित व्याख्यान और चर्चा विचार गोष्ठी में रखे।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता, भोजन व्यवस्था और प्रशिक्षण की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजनों की आवश्यकता जताई।
वीरपाल सनीषा मीना राजीव मंजूर अली हरिकृष्ण गुप्ता सतपाल सिंह सिराजुद्दीन हसमुद्दीन आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल