म्यूजिकल चेयर दौड़ में प्राध्यापक डॉ अंजना व छात्रा वर्ग में दिव्या अव्वल
राष्ट्रीय खेल दिवस का अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ समापन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में मेज़र ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का भव्य समापन किया गया। इसी के साथ तीन दिवसीय एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
समापन समारोह का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। मेज़र ध्यानचंद के जन्मदिन पर केक काटा गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रोफेसर निशा चौधरी ने हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के खेलों में दिये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को खेलों में अपना परचम लहराने का आव्हान किया।
इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, रस्साकसी एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया जो लगातार तीन दिन चलेगा। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता प्राध्यापक वर्ग में डा अंजना खोलिया प्रथम स्थान पर रहीं जबकि छात्रा वर्ग में दिव्या चौधरी ने बाजी मारी।
छात्र वर्ग में दक्ष चौधरी एवं रिबार्न निखिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम में साइकिलिंग खेलकूद जागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे।
डॉ मनीष मिश्रा डॉ रामजी द्विवेदी डॉ अवधेश प्रताप सिंह डा अभिषेक सिंह तरुण दहिया भूपेन्द्र कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक ध्रुव रामप्रसाद रोहतास आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल