ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की महिला शिकायत प्रकोष्ठ ने  ह्यूमनटच फाउंडेशन के साथ किए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर

ग्रेटर नोएडा: आज ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की महिला शिकायत प्रकोष्ठ ने  ह्यूमनटच फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

यह एमओयू डॉ. उपासना सिंह, अध्यक्ष, ह्यूमनटच फाउंडेशन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) धीरज गुप्ता, निदेशक, जीएनआईओटी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एवं डॉ. प्रीति गुप्ता, संयोजक, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, भी उपस्थित रहीं।

ह्यूमनटच फाउंडेशन भारत में तीन प्रमुख अवरोधों को दूर करने के लिए निरंतर कार्यरत है:

🔹 अनुचित पूर्वाग्रह के कारण कार्य अवसरों में असमानता

🔹 कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न

🔹 अल्पकालिक आर्थिक लाभ के लिए पर्यावरणीय स्थिरता की उपेक्षा

संस्थान भारतीय कंपनियों को POSH कानून (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम) के अनुपालन में सहायता करता है तथा निष्पक्ष काउंसलिंग, जाँच एवं सुलह की सेवाएँ प्रदान करता है।

यह सहयोग अकादमिक एवं पेशेवर संस्थानों में एक सुरक्षित, समान और सतत वातावरण निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आइए, हम सब मिलकर ऐसा कार्यस्थल और समाज बनाएँ जहाँ समानता, गरिमा और स्थिरता के मूल्यों को बढ़ावा मिले

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!