महाविद्यालय लखावटी में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शनिवार को खेलों का हमारे जीवन में महत्व विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने खेलों के लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। स्वस्थ रहना है तो व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें ।
बतौर मुख्य अतिथि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर हरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। नियमित रूप से खेलों में भाग लेने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि समय से सोना और समय से जागना स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है।
संगोष्ठी समन्वयक डॉ रामजी द्विवेदी ने खेलों के महत्व को बताया और शिक्षा के साथ साथ खेल को भी नियमित दिनचर्या के रूप में अपनाने का आव्हान किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनीष मिश्रा डॉ जन्मेजय प्रोफेसर निशा चौधरी डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कम-से-कम एक घंटा खेल खेलने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ध्रुव कुमार सचिन कुमार तरुण दहिया भूपेंद्र कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक अरुण कुमार रामप्रसाद रोहतास आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल