मेज़र ध्यानचंद जयंती समारोह में बच्चों ने खेले खेल
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेज़र ध्यानचंद जयंती के अवसर पर के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने उमंग और उत्साह से खेल स्पर्धाओं में भाग लिया।
शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में प्रबंधक ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ प्रतिदिन एक घंटे खेलों में भाग लेने और स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दिया।
प्रधानाचार्या ने खेल दिवस का महत्व बताया और बताया कि सरकार द्वारा एक घंटा खेल के मैदान में मुहिम चलाई जा रही है। उन्होने मेज़र ध्यानचंद के उल्लेखनीय योगदान और खेलों में उनकी उपलब्धियों को गिनाया।
बच्चों ने थ्री लेग रेस,मंकी रेस 50मीटर व सौ मीटर दौड़ पैक योर बैग जैसी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जमकर लुत्फ उठाया। तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल