एन पी एस में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन समिति ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन कैलाश कुमार अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। आगंतुक अतिथियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा परर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलकर शिक्षा का हर संभव प्रसार करने का आवाह्न किया। प्रधानाचार्या ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जन्म दिन पांच सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।
अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक ही ज्ञान का दीपक हैं। शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्ड ,पुष्प गुच्छ, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तथा सभी से शिक्षा के प्रचार प्रसार में अपना श्रेष्ठतम योगदान देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य पालन करने का अनुरोध किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल