दनकौर

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में मनाया गया शिक्षक दिवस

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर में शिक्षक दिवस रजनीकान्त अग्रवाल (सचिव) एवं डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी (प्राचार्य) के दिशा-निर्देशन में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ0 रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या), डाॅ0 निशा शर्मा एवं छात्रा कु0 राखी नागर एवं कु0 रिया शर्मा द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि श्री अभिषेक शर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर), अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह बाल्मीकि (भाजपा मण्डल अध्यक्ष दनकौर),  दीपक सिंह (चेयरमैंन प्रतिनिधि नगर पंचायत, दनकौर),  रजनीकान्त अग्रवाल (सचिव), डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य), प्रबंध समिति सदस्य नरेश गर्ग,  अशोक बजाज, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्र्यापण करके हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अतिथियों द्वारा शिक्षकगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।  अभिषेक शर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर), ने अपने व्यक्त में कहा कि शिक्षक ही वह व्यक्तित्व है जो विद्यार्थियों में देश प्रेम एवं उनके चरित्र का निर्माण करता है एवं श्री रजनीकान्त अग्रवाल  (सचिव) ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक से ही महाविद्यालय और विद्यालय बनता है। यदि किसी महाविद्यालय में अच्छे शिक्षक है तो वह उत्तम महाविद्यालय कहलायेगा।

श्री रजनीकान्त अग्रवाल (सचिव) एवं डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य) द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शाॅल देकर किया तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें शिक्षकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के विचारों पर प्रकाश डाला गया। डाॅ0 अज़मत आरा द्वारा उर्दू भाषा में कविता पाठ किया। डाॅ0 देवानन्द सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक वह प्रकाश है जो छात्र के अँधेरे जीवन में प्रकाश भर सकता है। डाॅ0 सूर्य प्रताप राघव, डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डाॅ0 नाज़ परवीन एवं डाॅ0 शिखा रानी के द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये तथा छात्र/छात्राओं ने द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में-सरस्वती वंदना, गणेश वंदना नृत्य, स्कीट, पंजाबी नृत्य आदि कायक्रमों की प्रस्तुति की गई। साथ ही डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य)  ने विचार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन कर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर काॅलिज के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिका क्रमशः डाॅ0 कोकिल, डाॅ0 संगीता रावल, डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डाॅ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डाॅ0 अनुज कुमार भड़ाना, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु0 नगमा सलमानी,  अमित नागर डाॅ0 रेशा,  महीपाल सिंह, कु0 चारू सिंही, डाॅ0 प्रीति रानी सेन, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, डाॅ0 नीतू सिंह, श्रीमती शशि नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय),  अखिल कुमार, कु0 रूचि शर्मा, श्रीमती हनी शर्मा,  प्रिंस त्यागी, डाॅ0 रश्मि जहाँ  इन्द्रजीत सिंह,  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत गुप्ता,  रामकिशन सिंह,  बिजेन्द्र सिंह,  विनीत कुमार,  अंकित नागर एवं चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में  बिल्लू सिंह,  ज्ञान प्रकाश कश्यप,  मीनू कुमार व  मोती कुमार तथा सैकड़ों छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!